किसान करे ये उपाय गेहूँ में जड़ से ख़तम हो जायेगा गुल्ली डंडा खरपतवार | देंखे पूरी जानकारी

Wheat Farming Agri Tips in Hindi : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों सभी किसान लोगों के लिए खरपतवार एक बहुत ही बड़ी गंभीर समस्या बनी हुई है. इससे छुटकारा पाने के लिए किसान लोग ना जाने कौन-कौन से महंगे रसायन का उपयोग करते हैं और कर रहे हैं. साथी जो गेहूं का फसल है इसमें उगलने वाले गुल्ली डंडा खरपतवार के तौर पर एक बहुत ही बड़ी गंभीर समस्या बनी हुई है. इस आर्टिकल में बताएं गए जरूर उपाय को यदि किसान फॉलो कर लेते हैं तो आने वाले अगले साल से प्रत्येक किसान लोगों को छुटकारा काफी ही ज्यादा आसानी से है इससे प्राप्त हो जाएगा.

जानकारी के तौर पर बताना चाहते हैं कि कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता के द्वारा साफ-साफ कहा गया है कि गुल्ली डंडा को नष्ट करने हेतु खरपतवार नाशक का छिड़काव बहुत सारे तरीके से किसान के द्वारा किया जा रहा है. इसके बाद भी यह पूरी तरह से नष्ट नहीं ही होता है. गेहूं के साथ यह पकड़ तैयार हो जाता है. लेकिन यदि किसान लोग के द्वारा मार्च के महीने में गेहूं की फसल में खड़े गुल्ली डंडा को नष्ट किया जाता है तो अगले साल से किसान लोगों को इससे आसानी से छुटकारा प्राप्त हो जाएगा

यें काम करें नहीं लगेगा अगले साल से गुल्ली डंडा

यदि देश के रहने वाले प्रत्येक किसान लोग खरपतवार गुल्ली डंडा से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए गेहूं का फसल में खड़े गुल्ली डंडा के पौधों को नष्ट काटकर अवश्य कर देना चाहिए प्रत्येक किसान लोगों को, ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों में ही बीज बनने की प्रक्रिया शुरू होता है. ऐसे में इसके पौधे को गेहूं की फसल से काटकर अलग कर दिया जाए तो बीज यदि बनेगा तो आसानी से यह गिरकर जमीन में चला जाएगा. आपको अच्छी तरह से मालूम होना चाहिए कि एक साल गुल्ली डंडे का बीज मिट्टी में रहता है और अगले साल गेहूं की फसल की बुवाई करते हैं तो गुलीडंडा के पौधे फिर से उग तैयार हो जाते हैं.

अतः इस प्रकार आसानी से प्रत्येक किसान लोगों को गुल्ली डंडा से छुटकारा प्राप्त हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top