MSP Wheat : नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों राज्य के गेहूं किसानों के लिए बहुत ही बड़ी खबर राजस्थान सरकार के द्वारा दिए गए हैं। साल 2025 में गेहूं खरीदने की प्रक्रिया को 10 मार्च 2025 से शुरू किया जा रहा है, इस प्रक्रिया को शुरू किए जाने के साथ ही साथ कुछ बड़ा नियम भी जारी किए गए हैं।
किसान को बहुत ही बड़ी नुकसान होने वाला है जब गेहूं की गुणवत्ता तय मानकों पर खड़ी नहीं उतरी तो, यदि मिनिमम 12% भी गेहूं में नमी पाई जाती है तो मूल्य में कटौती होने वाला है, 14% से ज्यादा नमी होने पर गेहूं खरीदने से अस्वीकृत किया जाएगा। आप सभी लोगों का गेहूं इस शर्त को पूरा करता है कि नहीं? इसकी पूरी खबर नीचे पढ़िए।
25 जून तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जैसे कि आपको मालूम हुआ कि गेहूं खरीदने की प्रक्रिया को 10 मार्च 2025 से शुरू किया जा रहा है, तो सर्व प्रथम सभी किसान लोगों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा, जो कि इसकी प्रक्रिया को 25 जून 2025 के बाद बंद कर दिया जाएगा। साथ ही कुछ शर्त भी गेहूं की गुणवत्ता को लेकर सामने निकल कर आई है, शर्तें पूरा करने के बाद ही गेहूं खरीदा जाएगा। यदि दाने में घुन लगा एक परसेंट से अधिक मिल जाता है तो अस्वीकृत आपका गेहूं कर दिया जाएगा।
जबकि संक्रमण पाए जाते है तो 1 क्विंटल गेहूं पर ₹2 की कटौती की जाएगी 12% से अधिक तथा 14% तक की नमी पर मूल्य में कटौती होने वाला है साथ ही इससे अधिक नमी पाए जाने पर अस्वीकृत किए जाएंगे, आपको बता दे की 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं के समर्थन मूल्य खरीद पर करने का लक्ष्य इस बार तय हो चुका है।
2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य हुआ निर्धारित
राजस्थान राज्य में गेहूं तथा मूंगफली की खरीद को लेकर बहुत ही बड़ा घोषणा किया गया है। गेहूं खरीदने के प्रक्रिया को 10 मार्च 2025 से शुरू किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यह प्रक्रिया 30 जून 2025 तक चलने वाला है। तथा मूंगफली खरीदने की प्रक्रिया को 10 मार्च 2025 तक कर दिया गया है।
किसान लोगों को बड़ा न्यूज़ देना चाहूंगा कि 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित हो चुका है। ₹150 एक क्विंटल पर बोनस भी किसान लोगों को दिए जाएंगे। अब सबसे बड़ा सवाल की क्या राहत मिलेगी किसान को? साथ ही सही कीमत मिलेगा? तो इसकी पूरी जानकारी नीचे इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं।
मूंगफली खरीद की अवधि अब 10 मार्च तक समर्थन मूल्य पर
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक के द्वारा कहा गया है कि मूंगफली खरीद की अवधि को बढ़ाया जाए और इसको 10 मार्च 2025 तक किया जाए। केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय को राज्य सरकार के द्वारा पत्र लिखकर खरीद अवधि बढ़ाने का अनुरोध दिया गया है।
दक के द्वारा कहा गया है की खरीद की अवधि बढ़ाने से पंजीकरण करवा चुके किसान को कोई भी बाधा नहीं आने वाला है, अधिकारियों को सभी पात्र किसानों से नियम अनुसार जुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश में दिया गया है। जिसके कारण मूंगफली विक्रय के जो इच्छुक किसान है वह तुलाई से वंचित ना रहें। साथ ही साथ है तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो यह भी निर्देश प्रभारी को दिया गया है।