नमस्कार दोस्तों समय समय पर केंद्र सरकार के द्वारा और राज्य सरकार के द्वारा किसान के लिए बहुत ही बड़ी-बड़ी घोषणा किया जाता है। साथ ही साथ विभिन्न योजना को भी चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत किसान लोगों को बिल्कुल ही मिनिमम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। यदि अगर आप सभी एक किसान है, तो सभी किसान के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुका है, सरकार के द्वारा एक बहुत ही बढ़िया घोषणा भारत देश के किसान के लिए किया गया है, आप सभी लोगों को कृषि यंत्र, डायरी, पशुपालन, इत्यादि काम के लिए लोन दिए जाएंगे।
देश के जो भी किसान लोगों को लोन की आवश्यकता है उनके लिए ही यह आर्टिकल उपयोगी है लोन लेने के लिए सभी को कैंप में भाग लेने होंगे, कैंप का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है। इसकी चर्चा विस्तार से किया जाएगा, यह लोन प्राप्त करके आप लोग खेती – बाड़ी अथवा की कृषि से जुड़ी सभी कार्य को आसानी से कर सकते हैं। जिसके लिए संपूर्ण जानकारी हेतु आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक अध्ययन करने की आवश्यकता है।
सरकार देगी ब्याज पर सब्सिडी
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव दीपक कुक्कड़ के द्वारा कहा गया है कि नए लोन लेने वाले किसान को ही यह फायदा दिए जाएंगे। लेकिन जो पहले लोन लिए गए हैं वह एक बार पूरी राशि जमा करवा कर नया लोन आसानी से ले सकेंगे। बहुत ही बड़ी यह खुशखबरी है कि नया लोन जो भी लेंगे उन लोगों को सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दिए जाएंगे।
बैंक अधिकारी के घोषणा अनुसार भूमि विकास बैंक द्वारा भूमि समतलीकरण, तारबंदी, कृषि यंत्रीकरण, डेयरी, बकरी पालन, इत्यादि पर कृषि आधारित लोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। ब्याज में 7% का अनुदान भी दिए जाएंगे। अथवा की कृषिको से सिर्फ और सिर्फ 5.05% ब्याज ही लिए जाएंगे।
इसके साथ ही बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि घर निर्माण हेतु लोन, घर मरम्मत हेतु लोन, पढ़ाई हेतु लोन, फैक्ट्री, ईट्ट भट्टा लोन तथा उच्च शिक्षा हेतु मिलने वाला और कृषि आधारित लोन पर सरकार 5% ब्याज अनुदान भी देने वाली है। अथवा की इस पर केवल और केवल 7.05% ब्याज ही दे रहे होंगे। जो भी लोग पहले 12% ब्याज दर पर लोन ले चुके हैं उनको वह लोन की राशि चुकता कर देना होगा, जिसके बाद आसानी से नया लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस तिथि को और यहां कैंप का आयोजन हो रहा है
सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव के द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि नया लोन वितरण करने हेतु 6 मार्च 2025 को रिड़मलसर क्रय विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस), 7 मार्च 2025 को सादुलशहर केवीएसएस, 11 मार्च 2025 को करणपुर केवीएसएस, 12 मार्च 2025 को बैंक सूरतगढ़ में काउन्टर पर लोन वितरण के लिए कैंप का आयोजन हो रहा है।
लोन का आवेदन फार्म जांच करने के बाद 7 दिन में स्वीकृत मिल जाएगा। यदि आप लोगों को लोन चाहिए तो कैंप में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने होंगे। साथ ही साथ अन्य जिला के किसान लोग सहकारी बैंक में जाकर आसानी से लोन के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।