सब साइलर कृषि यंत्र पर ₹75000/- तक की सब्सिडी : किसान के लिए बड़ी खुशखबरी

सब साइलर कृषि यंत्र पर ₹75000/- तक की सब्सिडी : किसान के लिए बड़ी खुशखबरी

भारत देश के रहने वाले प्रत्येक किसान लोगों को सरकार समय-समय पर सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है. यदि आप लोग देश के रहने वाले किसान है, तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी फिर से आ चुका है. जो की सभी किसानों को जानकर बेहद ही खुशी होगी कि सब साइलर कृषि यंत्र पर ₹75000/- तक की सब्सिडी मिलने वाला है. तो जितने किसान है उन लोगों के लिए ही यह पोस्ट महत्वपूर्ण होगा।

साथ ही साथ बताना चाहूंगा कि खेत की गहरी जुदाई में उपयोग होने वाला सब साइलर कृषि यंत्र पर पूरे ₹75000/- तक की सब्सिडी के लिए आप सभी लोग को सबसे पहले आवेदन करना होगा. जिसके लिए संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा प्राप्त करना हैm तो जो लोग यह सब्सिडी राशि प्राप्त करना चाहते हैं, वह सभी ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं. जिसकी डायरेक्ट लिंक नीचे आसानी से प्राप्त होगा.

सब साइलर पर मिलेगा 40-50 प्रतिशत अनुदान (40-50% Subsidy on Subsoiler)

प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए बहुत सारा अनुदान योजना को चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग प्रकार के योगदान राशि उपलब्ध कराना है. आपको जानकारी के लिए बता दे की संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र, भोपाल द्वारा संचालित कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra subsidy yojana) के अंतर्गत सीलर मशीन के खर्च का 50% सब्सिडी उपलब्ध में अथवा की कुल मिलाकर ₹75000/- रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. जो कि यह राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत वर्ग के किसान को मिलने वाला है. साथ ही सामान्य वर्ग के किसान को 40% तक का हीं सब्सिडी दिए जाएंगे. अथवा की केवल और केवल ₹60 हजार रुपए तक का ही सब्सिडी जाएंगे.

सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए योग्यता

  • कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल के अनुसार, योजना के तहत केवल और केवल किसान ही आवेदन कर सकते हैं.
  • जो किसान लोग पिछले 5 साल में उक्त कृषि उपकरण पर विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिए हैं वही आवेदन कर सकते हैं.
  • जिन लोगों के पास खुद का कृषि ट्रैक्टर है उनको ही यह सब्सिडी मिलेगा.
  • खुद के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के शहर के कृषि यंत्र के नाम से बनवाकर आवेदन आसानी से करना होगा.

डिमांड ड्राफ्ट ₹7500 का होगा

डिमांड ड्राफ्ट कितनी राशि का होगा यदि इसकी चर्चा की जाए तो ₹7500/- का डिमांड ड्राफ्ट प्रत्येक किसान लोगों को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बनाना जरूरी होगा. यदि आप लोगों का सिलेक्शन नहीं होता है, तो डिमांड ड्राफ्ट की राशि 7500 रुपये सफलतापूर्वक वापस कर दिया जाएगा. धरोहर राशि के बिना जो आवेदन करेंगे, उनका स्वीकृत नहीं किया जाएगा. साथ ही डीडी संबंधित जिले के कृषि यंत्री https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf के नाम से बनवा कर जमा करना जरूरी होगा.

कृषि यंत्र हेतु महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासबुक की फोटो कॉपी
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
  • ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर
  • खसरा / खतौनी की फोटोकॉपी
  • ट्रैक्टर का आरसी
  • पासपोर्ट आकार का फोटो, इत्यादि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top