Rajasthan Budget 2025 : केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकार के तरफ से भी बजट पेश किया जाता है, इसमें भारत देश के रहने वाले किसान एवं महिला के लिए बहुत सारी योजना को घोषित किया जाता है. आप लोगों को जानकारी के तौर पर बताना चाहेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के तरफ से सत्र 2025 – 26 हेतु विधानसभा में बजट पेश कर दिया गया है.
इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक Rajasthan Budget 2025 के बारे में जानकारी बताने का प्रयास करेंगे.
Rajasthan Budget 2025
राजस्थान सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है, इसके अनुसार राज्य के रहने वाले किसान के इनकम को बढ़ाया जाएगा. जो कि इसके लिए बहुत सारा ऐलान कर दिया गया है, इसमें कृषि उत्पादन, तकनीकी विकास, सिंचाई का सुविधा एवं किसान के कल्याण हेतु मुख्य ध्यान राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा दिया गया है.
किसान का फायदा हेतु 1250 करोड रुपए का प्रावधान
सभी को जानकारी के तौर पर बताना चाहेंगे कि इस बजट में 900 करोड़ रुपए की राशि जिसमें डिग्गी 10000 फॉर्म पांड 25000 सोलर पंप संयंत्र 50000 तथा सिंचाई पाइपलाइन का निर्माण 20000 किलोमीटर को लेकर आवंटित हुआ है.
इसमें लगभग चार से अधिक किसान को फायदा मिलने की संभावना बताई जा रही है. साथ ही कुल मिलाकर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1250 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है.
राजस्थान राज्य में 50 करोड रुपए की लागत की सहायता से सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एग्रीकल्चर का स्थापना होने वाला है. जबकि राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा में मक्का का फसल की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर 20 करोड़ रुपए के लागत सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर मेज स्थापित होने वाला है.
आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि राज्य के किसान को नॉलेज एनहासमेंट प्रोग्राम के तहत 10 किसान इजरायल के साथ अन्य देश में प्रदेश के बाहर 5000 किसान को प्रशिक्षण हेतु भेज दिए जायेंगे.
स्थापना होने की लागत 15 करोड़ रुपए है
साथ ही साथ सेंटर आफ एक्सीलेंस का हनी बीकीपिंग भरतपुर में स्थापित होने वाला है, जिसकी लागत कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपए है. इसके कारण किसान को मधुमक्खी पालन हेतु बढ़ाओ मिलने वाला है. साथ ही साथ 2000 किसान को मधुमक्खी पालक में ₹5000 का अनुदान हर साल दिए जाएंगे.
दूसरी तरफ राज्य में जैविक खेती को लेकर प्रोत्साहित सरकार के द्वारा किए जाएंगे. इसमें ढांचा बी – मिनी किट 3 लाख व गोबरधन जैविक उर्वरक योजना के माध्यम से लाभ पूरे 50000 किसान को दिए जाएंगे.
साथ ही राज सरकार के द्वारा 1 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव नैनो यूरिया तथा DAP का किया जाएगा, जिसकी लागत एक हेक्टर का ₹2500 आने वाला है. जो कि इसका अनुदान सरकार देगी. साथी बहुत ही बड़ी खुशखबरी यह है कि सरकार के द्वारा आधुनिक क़ृषि उपकरण सहित ट्रैक्टर चलित यंत्र 100000 किसान को उपलब्ध करवाया जाएंगे. इसके लिए पूरे प्रावधान 350 करोड़ रुपए का किए गए हैं.
राज्य में 1.3 लाख क्विंटल उच्च गुणवत्ता के बीच 5.4 लाख किसान को दिए जाएंगे मुख्यमंत्री बीज सवालम्बन नंबर योजना के अंतर्गत, साथ ही साथ मृदा शक्ति संवर्धन योजना के अंतर्गत 3 लाख ढैंचा बीज मिनीकिट हरि खाद्य के रूप में उपयोग हेतु दिए जाएंगे.
कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित होंगे
आपको जानकारी बताना चाहेंगे कि आधुनिक कृषि यंत्र सरकार के द्वारा किसान लोगों को दिए जाएंगे. जो कि यह वितरण करने हेतु कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित होने वाला है जिनकी संख्या कुल 1000 है. इसके लिए खर्च मीडिया न्यूज़ के अनुसार पूरे 200 करोड़ रुपए का होने की संभावना है. केवल स्थापित हो जाने के बाद राज्य के किसान को मशीन किराए पर दिए जाएंगे. इसके कारण छोटे तथा मध्यम किसान लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेंगे.
सरकार के द्वारा ₹50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे 100000 भूमिहीन कृषि श्रमिकों को, कृषि यंत्र तथा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सरकार के द्वारा पूरे ₹5000 दिए जाएंगे. यह घोषणा कर दिया गया है, तब किसान का इनकम बढ़ने वाला है.