राज्य के रहने वाले प्रत्येक किसान लोग जायद सीजन में मूंग, उड़द सहित अन्य फसल की खेती करते हैं। जो किसान लोग साल 2025 में इन फसलों का खेती करना चाहते हैं और हैप्पी सीडर कृषि यंत्र लेने के लिए सोच रहे हैं, तो उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी इस पोस्ट के माध्यम से लेकर आ चुके हैं। आप लोगों का सपना हैप्पी सीडर कृषि यंत्र से खेती करने का 100% पूरा होने वाला है। इसके फायदा की बात की जाए तो इस यंत्र से फसल की खेती करने पर बुवाई की लागत कम लगने वाला है।
साथ ही यह खुशखबरी है कि पराली किसान लोगों को जलाने का जरूरत भी नहीं होने वाला है। सरकार के द्वारा प्रत्येक किसान के लिए एक ऐसा खुशखबरी दे दिया गया है जिसे जानकारी बेहद ही खुशी होगी, जो कि हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सरकार के द्वारा सब्सिडी दिए जा रहे हैं। जो कि यह सब्सिडी देने हेतु कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश की तरफ से मध्य प्रदेश के किसान लोगों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आखिर हैप्पी सीडर कृषि यंत्र क्या है?
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र एक खेती में उपयोग आने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण यंत्र है। इसकी सहायता से फसल का बुवाई किया जाता है। बिना जुताई किए हुए सीधे बोनी इसकी सहायता से आसानी से खेत की हो जाती है। इसके सहायता से खेती करनी हेतु अतिरिक्त लागत भी नहीं आता है। यह पराली संभालने वाला रोटर तथा जीरो टिल ड्रिल का मिश्रण है।
यह फसल अवशेषों को दबाने का कार्य करता है। हैप्पी सीडर कृषि यंत्र में दो बॉक्स दिए जाते हैं जिसमें खाद और बी दोनों भरा जाता है अलग-अलग, इस यंत्र के अगले हिस्से में कटर भी उपलब्ध रहते हैं। प्रत्येक किसान को जानकर बेहद ही खुशी होगी कि 6 से 8 एकड़ में बिजाई इस यंत्र के द्वारा केवल और केवल एक दिन में ही किया जा सकता है।
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर कितना सब्सिडी दिया जाएगा
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से राज्य के किसान लोगों को सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया योजना के अंतर्गत हैप्पी सीडर कृषि यंत्र खरीदने हेतु सब्सिडी उपलब्ध करवाया जा रहे हैं। किसान लोगों को हैप्पी सीटर पर 9 से लेकर 11 टाइन तक सब्सिडी उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
इस योजना के तहत महिला को अलग सब्सिडी की राशि एवं पुरुष को अलग सब्सिडी की राशि दिए जाते हैं। मैक्सिमम लागत के 50% तक की सब्सिडी इस स्कीम के अंतर्गत सरकार के द्वारा उपलब्ध किसान को कराया जाते हैं। आप लोग ई कृषि यंत्र यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर, इस यंत्र का कीमत के अनुसार इस यंत्र की सब्सिडी कि राशि आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रत्येक किसान को डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा
मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले प्रत्येक किसान को हैप्पी सीडर मशीन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु डिमांड ड्राफ्ट भी देना है। मोदी की ऋषि यंत्र खरीदना चाहते हैं तो डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर आसानी से इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
जानकारी के तौर पर बताना चाहेंगे कि प्रत्येक किसान को ₹4500 का डिमांड ड्राफ्ट हैप्पी सीडर कृषि यंत्र के लिए जिले के सहायक कृषि मंत्री नाम से बनाकर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। खुद के खाते से यह बनवाना अनिवार्य है।
कौन-कौन सा दस्तावेज लगेगा
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है।
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर पासबुक की फोटो कॉपी डिमांड ड्राफ्ट
- खसरा/ खतौनी, बी1 की फोटो कॉपी ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, आदि
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसान को e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर चले जाना होगा और पंजीकरण पूरा करके आसानी से लॉगिन करके इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने में किसी भी प्रकार का समस्या हो रही है, तो सीएससी सेंटर पर जाना होगा एवं बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आवेदन आसानी से करना होगा। साथ ही साथ इस योजना की अधिक जानकारी जानने हेतु ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा।