Crop Insurance Claim : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चलाया जा रहा है. प्राकृतिक आपदा तथा नुकसान की दशा में किसान लोगों को इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए जाते हैं. इस योजना के अंतर्गत प्रमुख रूप से बीमा क्लेम से जुडी परेशानियां अधिक हो चुकी थी.
जिसके कारण केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार को निर्देशित कर दिया गया है फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम वितरण पर अधिक ध्यान दें सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद कंपनी के द्वारा बीमा क्लेम वितरण को लेकर तैयारी कर लिया गया है. किसान लोगों को परेशानी नहीं अब होना पड़ेगा. उनके बीमा क्लेम का निवारण तुरंत होने वाला है, विस्तार से आइये जानकारी नीचे जानने का प्रयास करते हैं.
कंपनी ले रही AI का मदद
आप लोग को जानकारी के लिए बता दे की बहुत सारे राज्य के किसान का बहुत सारे कारण से फसल बीमा क्लेम लंबित चल रहा है. इसको जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश भी केंद्र सरकार के द्वारा दे दिया गया है.
आप लोगों को बताते चले की कंपनी के द्वारा AI का मदद लिया जा रहा है जिसके कारण भविष्य में ऐसी समस्या नहीं आने वाला है. अतिवृष्टि तथा सुख के सर्वे से पहले यह तकनीकी स्थिति बताने वाली है. साथ ही बीमा क्लेम के मामले में बदलाव भी होने वाला है और इसका निस्तारण AI की मदद से किया जाएगा.
इंतजार नहीं करना पड़ेगा किसी भी किसान को
आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि किसी भी किसान लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्लेम के लिए AI की मदद से, एक तरफ किसान लोगों का फसल खराब हो जाता है जबकि दूसरी ओर सर्वे गिरदावरी में अत्यधिक समय लगने से आर्थिक रूप से टूट जाता है. AI तकनीकी किसान लोगों को फसल के नुकसान से बचाने वाली है.
बीमा क्लेम अब नहीं अटकेगा
जानकारी के लिए आप लोगों को बता दे की बीमा आवेदन वाले खेत वहां कौन सी फसल हो गई तथा आवेदन में बताई गई फसल में कोई अंतर तो नहीं है यह AI तकनिकी बता देगा, जो कि इसी कारण से और गड़बड़ी से बीमा क्लेम अटक जाता था लेकिन अब कोई फसल बीमा योजना का दुरुपयोग नहीं कर सकता है. जिसके कारण बीमा कलम अब नहीं अटकेगा.
फर्जी क्लेम रोके जा सकेंगे
इस तकिनीकी का फायदा होने वाला है कि फर्जी क्लेम को आसानी से रोका जा सकता है. तथा किसान लोगों को अब परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. साथ ही साथ धोखाधड़ी के खिलाफ इस तरह की तकनीकी अपनाने के प्रयास को सराहा है साथ ही किसान का सभी समस्याओं का समाधान करने में भी आसानी होने वाला है.
फसल बीमा क्लेम का लाभ किसे मिलेगा
आपको जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के जिला में अलग-अलग कंपनी को अधिकृत कर लिया गया है. साथ ही योजना के अंतर्गत बुवाई के बाद कम बारिश, सूखा, बाढ़, फसलों में रोग, आसमानी बिजली से नुकसान, तूफान चक्र से होने वाले नुकसान का भरपाई का प्रावधान हो चुका है. साथ ही साथ फसल काटने के बाद प्रकृति आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा क्लेम में शामिल हो चुकी है.