Bihar News : बिहार राज्य के रहने वाले जितने किसान है, उन लोगों को बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ी खुशखबरी दे दिया गया है, ऐसे भी समय-समय पर बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ी खुशखबरी दिया ही जाता है, तो यदि इस नया खुशखबरी के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो बिहार के रहने वाले किसान पोस्ट पर अंत तक बन रहे.
बिहार के किसानों की बल्ले बल्ले हो चुका है, क्योंकि 48 घंटे के अंदर आवेदन का पूरा भुगतान काफी ही ज्यादा आसानी से मिल रहा है, साथ ही साथ आप लोगों को बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि गेहूं का MSP को भी बढ़ा दिया गया है, पूरी खबर जानने के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहने की आवश्यकता है.
धान तथा गेहूं के खरीदे शत-प्रतिशत होगी
सरकार गेहूं बेचने के इच्छुक किसान से फसल खरीदने हेतु प्रतिबद्ध है, ऐसा बात सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा कहा गया है, साथ ही साथ उनके द्वारा यह घोषणा किया गया है की फसल खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से पोर्टल के द्वारा पूरी हो रहा है 24324 किसान के द्वारा गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण सफलतापूर्वक कर लिया गया है.
सहकारी समितियां में इतने गोदाम तैयार
आप लोग को जानकर खुशी होगी कि सहकारी समितियां में कुल मिलाकर 7056 गोदाम तैयार किया जा चुका है, इनमें 15.67 लाख मैट्रिक टन भंडारा क्षमता विकसित हो चुका है, वर्ष 2023 – 24 में 169 करोड़ की लागत से 325 गोदाम बनाने का कार्य चल रहा है, साथ ही साथ साल 2024-25 में 147 करोड़ की लागत से सफलता पूर्वक 259 गोदाम भी निर्माण हो रहा है. 2.5 लाख मीट्रिक टन भंडारा क्षमता इन गोदाम के निर्माण से विकसित होने वाला है.
आगामी योजनाएं
- आपको बता दे की सहकारिता विभाग राज्य के 38 जिलों के 534 प्रखंड में प्राथमिक सब्जी सहकारी समितिया गठित कर संघ से जोड़ने का तैयारी हो रहा है 9 संघ बनाकर इसका विस्तार होने वाला है.
- राज्य के अलग-अलग प्रखंड में कॉम्फेड के सहयोग से सब्जी आउटलेट खुलने वाला है, जिस राज्य में अधिक प्याज का उत्पादन हो रहा है उसका भंडारण के लिए गोदाम बनने वाला है.
- साथ ही साथ हब मदर वेयर हाउस बनने वाला है, यह जिला स्तर पर बनेगा, जिसके कारण सब्जी उत्पादन करने वाले किसान लोग अपने सब्जी को सेल अन्य राज्य में भी कर सकते हैं, ताकि भंडारण सही तरीके से हो और राज्य से बाहर निर्यात भी हो सभी सब्जियों का.
सरकार पुरस्कृत करेंगी
जो भी पैक्स लोग राज्य स्तर पर अच्छा काम करते हैं तो पैक्स को सरकार पुरस्कृत करने वाली है ऐसी जानकारी मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा कही गई है. जो की 15 लाख रुपए प्रथम पुरस्कार के रूप में मिलने वाला है, 10 लाख रुपए दूसरा पुरस्कार के रूप में मिलने वाला है, 7 लाख रुपए तीसरा पुरस्कार के रूप में मिलने वाला है. चलिए अब जिला स्तर पर बात करते हैं तो ₹500000 प्रथम पुरस्कार के लिए, ₹300000 द्वितीय पुरस्कार के लिए, ₹200000 तृतीय पुरस्कार के लिए रखे गए हैं.
साल 2024 एवं 25 में जल्द ही अच्छा काम करने वाले पैक्स को पुरस्कृत सरकार के द्वारा किए जाएंगे.