बड़ी खबर इस वर्ष मार्च अप्रैल में घट सकती है गेहूं की उपज : नमस्कार मेरे प्यारे मित्रों साल 2025 में गेहूं की कीमत हाई बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दिया गया है कि साल 2025 में मार्च – अप्रैल में गर्मी काफी ज्यादा भीषण होने वाला है। सामान्य गर्मी के मुताबिक अधिक गर्मी इस वर्ष पड़ने वाला है। जिसके कारण गेहूं की उपज काफी ही ज्यादा कम होने वाली है, पिछले 4 साल से गेहूं का कीमत में वृद्धि हो रहा है जिसका मुख्य कारण मौसम खराब होना है।
आप सभी को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि 125 साल में सबसे बड़ा गर्मी इस वर्ष फरवरी 2025 के महीना में रहा है। भारत देश के अधिकांश हिस्से में मार्च से लेकर अप्रैल के महीने में अधिक गर्मी गिरने वाला है साथ ही साथ गर्म हवा भी चलने वाली है। जिसके कारण गेहूं के दाना काफी ही ज्यादा कम बनेगा जिसके कारण उपजी भी कम होगा, बाकी पूरी खबर के लिए हमारे साथ बने रहे अंत तक।
इस वर्ष सेंट्रल एशिया में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक साल 2025 के मार्च महीने में सेंट्रल एशिया में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने वाला है। साथ ही गर्म हवा भी चलने की संभावना पूरी पूरी है। सदियों की फसल गेहूं है, यह साल में केवल एक बार ही उगाया जा सकता है, देश के आधे हिस्से का मुख्य स्रोत गेहूं ही है, उच्च तापमान सहन यह नहीं कर सकता है, जिसके कारण उपजी काफी ज्यादा कम होगा।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में काफी भीषण गर्मी
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे गेहूं उत्पादन संवर्धन समिति के अध्यक्ष अजय गोयल के द्वारा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा राज्य में इस वर्ष यानी साल 2025 में विशाल गर्मी पड़ने वाला है जिसके कारण मिलकिंग स्टेज में गेहूं का दाना आने वाला है साथ ही आकार भी इसका बढ़ने वाला है।
इनके द्वारा यह बात भी कहा गया है कि यदि गर्मी अधिक पड़ती है तो गेहूं के अनाज सिकुड़ जाएगा जिसके कारण इसका वजन भी काम हो जाएगा और गेहूं की फसल का उपज काफी ज्यादा काम होने वाला है साथ ही सभी को मालूम होना चाहिए कि काफी ज्यादा काम गेहूं का उपज पिछले 4 साल में हो रहा है और इसका वजह से सरकार के पास गेहूं कम हो चुका है।
सारांश
आज के खबर के मुताबिक सभी लोगों को गेहूं का उपयोग काफी ज्यादा कम करना चाहिए, साथ ही दुरुपयोग गेहूं का न करें, जिसके कारण अधिक दिन तक गेहूं चले, क्योंकि इस वर्ष गेहूं की उपज काफी ज्यादा काम होने वाला है, मुख्य कारण गर्मी है, तो अगर यह खबर आपको पसंद आया है तो इस खबर को अधिक फैलाएं।